गंगटोक ( सिक्किम): घटते प्रजनन दर को देखते हुए सिक्किम के मुख्यमंत्री ने घोषणा किया है कि यदि कोई सरकारी कर्मचारी महिला दूसरा बच्चा जन्म देती है तो उसे एक वेतन बढ़ोत्तरी और एक वर्ष की स्पेशल लिव भी मिलेगी।और सरकारी कर्मचारी पुरुष के लिए भी एक माह की पैटरनिटी लीव भी देय होगी ।अभी ये योजना केवल सरकारी कर्मचारियों के लिए हैं लेकिन सरकार भविष्य में इसका दायरा भी बढ़ाएगी।
भारत के इस राज्य में दूसरा बच्चा जन्म देने पर मिलेगी वेतन बढ़ोत्तरी और भी बहुत कुछ
SURIRL
0
Tags
current affairs
एक टिप्पणी भेजें