बहराइच : बहुप्रतीक्षित बेसिक शिक्षकों की पदोन्नति के लिए तैयार हुई वरिष्ठता सूची जनपद के NIC की पोर्टल पर अपलोड कर दी गई है।नीचे दिए गए लिंक की मदद से आप अपनी वरिष्ठता क्रम देख सकते है।वरिष्ठता का निर्धारण मौलिक नियुक्ति और बेस ऑफ सिलेक्शन से हुआ था।
उदारण के तौर पर यदि आप 72825 बैच से हैं और आपकी मौलिक नियुक्ति 09/11/2015 है और आपका चयन का आधार टेट का नंबर है तो आपका बेस ऑफ सिलेक्शन टेट मेरिट ही हैं।
एक टिप्पणी भेजें