उपर्युक्त विषयक परिषद कार्यालय के पत्रांक बै०शि०प०/ 36322-36477/ 2022-23, दिनांक 05.03.2023 का सन्दर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें जिसके द्वारा माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद में योजित विशेष अपील सं0-75 / 2022 उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद व अन्य बनाम रोहित कुमार व 56 अन्य में पारित आदेश दिनांक 12.04.2022 के अनुपालन में कार्यमुक्त किये गये अध्यापकों का विद्यालय आवंटन दिनांक 14.03.2023 को अपरान्ह 02 बजे से किये जाने के निर्देश दिये गये थे।
उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित जूनियर basicshikshanevioin सक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापक/अध्यापिकाओं की अनन्तिम ज्येष्ठता सूची का कार्य पर गतिमान है, जिस कारण विद्यालय आवंटन की कार्यवाही करने में कठिनाई के दृष्टिगत दिनांक 2023 को अपरान्ह 02 बजे से विद्यालय आवंटन की कार्यवाही की जायेगी।
एक टिप्पणी भेजें