लखनऊ। प्राथमिक और जूनियर स्कूलों की वार्षिक परीक्षाएं 20 से 24 मार्च के बीच होंगी। स्कूलों के शिक्षकों को कापियां जांचने से लेकर परीक्षा फल 26 से 30 मार्च के बीच तैयार करना होगा। परीक्षा परिणाम और रिपोर्ट कार्ड का वितरण 31 मार्च होगा। उप्र बेसिक परिषद ने परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया है। लखनऊ के बीएसए अरुण कुमार ने बताया कि परीक्षा कार्यक्रम सभी स्कूलों को उपलब्ध कराकर परीक्षाओं की तैयारी के निर्देश दिये गए हैं। उन्होंने बताया कि कक्षा एक से पांच व छह से आठ की कक्षाओं के वार्षिक परीक्षाओं के प्रश्न पत्र बनाए जाएंगे। 18 मार्च को सभी स्कूलों को प्रश्न पत्र मुहैया करा दिये जाएंगे। बीएसए ने बताया कि लखनऊ में कक्षा एक से आठ तक करीब एक लाख आठ हजार बच्चे पंजीकृत हैं। प्रयागराज जिले के भी परिषदीय स्कूलों में परीक्षा की तैयारी कराई जा रही है। बीएसए ने सभी बीईओ को नियमों के तहत परीक्षा कराने के निर्देश दिए हैं।
बेसिक शिक्षा विभाग:प्राथमिक स्कूलों की वार्षिक परीक्षाएं 20 मार्च से होंगी
SURIRL
0
एक टिप्पणी भेजें