Top News

उ0प्र0 बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापक/अध्यापिकाओं की अनन्तिम ज्येष्ठता के सम्बन्ध में।



सचिव, उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज के आदेशानुसार पत्रांकः बै०शि०प०/3785/-37929/2022-23 दिनांक- 16.03.2023 विषय:- उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक महोदय, अध्यापक/अध्यापिकाओं की अनन्तिम ज्येष्ठता के सम्बन्ध में।

कृपया उपर्युक्त विषयक बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के पत्रांक बै०शि०प० / 33463-542 / 2022-23 दिनांक 31.01.2023 पत्रांक बै०शि०प०/34903-982 / 2022-23 दिनांक 19.02.2023 एवं पत्रांक बै०शि०प० / 35285-363 / 2022-23 दिनांक 26.02.2023 पत्रांक बेoशिoप० / 36240-36321/2022-23 दिनांक 05.03. 2023 पत्रांक बै०शि०प० / 37518--25/2022-23 दिनांक 13.03.2023, पत्रांक बे०शि०प०/ 37610-14/ 2022-23 दिनांक 14.03.2023 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें जिसके द्वारा उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत अध्यापक / अध्यापिकाओं की अनन्तिम ज्येष्ठता सूची राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र उ०प्र० लखनऊ के पोर्टल पर प्रकाशित किये जाने की कार्यवाही की गयी है।

बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के पत्रांक बे०शि०प०/ 37526-609/2022-23 दिनांक 13.03.2023 द्वारा अनन्तिम ज्येष्ठता सूची अपलोड नहीं किये जाने के कारण जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापक/अध्यापिकाओं द्वारा पोर्टल पर ही दिनांक 16.03.2023 के अपरान्ह 03 बजे से दिनांक 23.03.2023 को मध्यरात्रि तक आपत्ति दर्ज कराये जाने सम्बन्धी निर्देश दिये गये थे। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों द्वारा अपलोड की गयी सूची के अपने स्तर से पुनः परीक्षण हेतु अनुरोध किया जा रहा है। उक्त स्थिति में परीक्षणोपरान्त basicparishad.upsdc.gov.in पोर्टल पर अपलोड अनन्तिम ज्येष्ठता सूची अपलोड किये जाने हेतु समय सीमा को दिनांक 21.03.2023 मध्यरात्रि तक बढ़ाया जा रहा है।

जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापक/अध्यापिकाओं द्वारा basicparishad.upsdc.gov.in पोर्टल पर आपत्ति दर्ज करने के सम्बन्ध में कार्यवाही पूर्ण होने के पश्चात

तिथि की सूचना पृथक से प्रेषित की जायेगी। कृपया उपरोक्तानुसार अग्रतर कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।



Post a Comment

और नया पुराने

Popular Post