Top News

परिषदीय विद्यालयों में पदोन्नति एवं समायोजन के सम्बन्ध में।


 परिषद द्वारा पत्रांक बे०शि०प०/ 1496-1890 / 2006-07 दिनांक 31 मई 2006 दिये गये निर्देशों का सन्दर्भ लें, जिसके अर्न्तगत् स्पष्ट किया गया था कि परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों के पदोन्नति के उपरान्त स्थानान्तरण / समायोजन 30 जून तक पूर्ण कर ली जाये । तदोपरान्त उक्त तिथि दो बार बढ़ाई गयी व पुनः बढाकर 20 जुलाई तक पूर्ण करने हेतु सभी जनपदों को निर्देशित किया गया खेद है कि अभी भी कतिपय जनपदों में पदोन्नति / स्थानान्तरण / समायोजन का कार्य पूर्ण नहीं किया गया । 

उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद की बैठक दिनांक 17.8.2006 में निर्णय लिया गया है कि :- 

(1) पदोन्नति/स्थानान्तरण / समायोजन का कार्य 31 अगस्त अवश्य ही पूर्ण कर लिया जाय। इसके बाद कोई तिथि नहीं बढ़ाई जायेगी। प्रथमतः पदोन्नति कर रिक्ति वाले विद्यालयों में तैनाती दी जाये तदुपरान्त समायोजन की कार्यवाही की जाये।

(2)जिन अध्यापकों की पदोन्नति की जाती है तथा किन्ही भी कारणों से पदोन्नति पद पर कार्यभार ग्रहण नहीं करते है तो उनका तीन वर्ष तक कोई पदोन्नति पर विचार नहीं किया जायेगा तथा उन्हें कोई भी प्रोन्नति अथवा चयन वेतनमान का लाभ कदापि अनुमन्य नहीं किया जायेगा। उक्त आदेशों का कड़ाई से पालन किया जाये।

Post a Comment

और नया पुराने

Popular Post