कृपया उपर्युक्त विषयक बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के पत्रांक वेoशिoप० / 36240-36321 / 2022-23 दिनांक 05.03.2023 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें जिसके बिन्दु संख्या - 02 द्वारा जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा पोर्टल पर प्रकाशित अनन्तिम ज्येष्ठता सूची के सम्बन्ध में जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापक / अध्यापिकाओं द्वारा पोर्टल पर ही दिनांक 13.03.2023 के अपरान्ह 3 बजे से दिनांक 20.03.2023 के मध्यरात्रि 12 बजे तक ही आपत्ति दर्ज किये जाने के निर्देश दिये गये थे किन्तु कतिपय जनपदों द्वारा अद्यतन अनन्तिम ज्येष्ठता सूची अपलोड नही की जा सकी है।
उपर्युक्त के दृष्टिगत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा पोर्टल पर अनन्तिम ज्येष्ठता सूची प्रकाशित किये जाने के उपरान्त जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक अध्यापक/अध्यापिकाओं द्वारा पोर्टल पर ही दिनांक 16.03.2023 के अपराहन 03 बजे से दिनांक 23.03.2023 को मध्यरात्रि 12 बजे तक आपत्ति दर्ज करायी जा सकेगी। कृपया तद्नुसार कार्यवाही सुनिश्चित करें।
एक टिप्पणी भेजें