प्रयागराज। पीसीएस-2022 के इंटरव्यू में शामिल शिक्षक जावेद आलम का आयोग परिसर में सेल्फी प्वाइंट के सामने डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। महाराजगंज के प्राथमिक विद्यालय निचलौल में सहायक अध्यापक जावेद आलम का बच्चों को पढ़ाने का अंदाज भी अलग है। वह नृत्य करके हिंदी और गाकर अंग्रेजी पढ़ाते हैं। बच्चों को भी उनका यह अंदाज खूब पसंद आता है। इन दिनों उनका जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें जावेद आलम कोट और टाई में 'आरंभ है प्रचंड बोले मस्तकें के झुंड' गाने पर डांस करते नजर आ रहे हैं। इंटरव्यू में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को इसी सेल्फी प्वाइंट के बगल वाले गेट से प्रवेश दिया जाता है। सेल्फी प्वाइंट पर अशोक की लाट भी बनी हुई है। ब
एक टिप्पणी भेजें