Top News

बड़ी खबर: देश में H3N2 वायरस के बढ़ते मामले को देखते हुए इस राज्य में स्कूल बंद करने का फैसला



पुडुचेरीअब नए वायरस Virus ने कहर बरपाना शुरु कर दिया है। इस वायरस Virus का नाम है H3N2। कई राज्यों State में इस वायरस Virus के लागातार मामले सामने आ रहे हैं। राज्य सरकारों ने इससे बचने के लिए जरूरी कदम उठाना शुरू कर दिए हैं।इस बीच पुडुचेरी के शिक्षा मंत्री नमस्सिवम ने H3N2 वायरस और फ्लू के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी का ऐलान किया है। पुडुचेरी के स्कूल 16 मार्च march से 26 मार्च तक बंद रहेंगे। फिलहाल यह फैसला कक्षा 1 से 8वीं क्लास तक के छात्रों के लिए लिया गया है। बाकी क्लासेस class अपने निर्धारित समय के अनुसार जारी रहेंगी।

दूसरी ओर कई राज्यों State के स्वास्थ्य विभागों ने अस्पातालों में आइसोलेशन वार्ड तैयार करने के आदेश दिए हैं। साथ ही इस वायरस से संबंधित किसी भी पीड़ित की जानकारी मांगी है।

Post a Comment

और नया पुराने

Popular Post