रामनगर (नैनीताल)। उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रथम एवं द्वितीय के लिए अभ्यर्थी 28 जुलाई तक आवेदन कर सकते हैं। यूटीईटी की परीक्षा प्रदेश में 29 सितंबर को प्रस्तावित है।
उत्तराखंड विद्यालय शिक्षा परिषद की सचिव डॉ. निशा तिवारी ने बताया कि उत्तराखंड अध्यापक पात्रता परीक्षा प्रथम व द्वितीय के लिए अभ्यर्थी 28 जुलाई की शाम पांच बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 31 जुलाई है। अंतिम तिथि के बाद आवेदन पत्र व परीक्षा शुल्क किसी भी दशा में स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन के लिए मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी होना अनिवार्य है। एक मोबाइल नंबर एवं ईमेल आईडी से एक ही आवेदक स्वीकार होगा। ऑनलाइन के अलावा किसी अन्य माध्यम से आवेदन पत्र स्वीकार नहीं होंगे। सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए एक परीक्षा में शामिल होने के लिए 600 और दोनों परीक्षा के लिए 1000 रुपये शुल्क तय है।अनुसूचित जाति-जनजाति-निशक्त वर्ग के लिए 300 और दोनों परीक्षा के लिए 500 रुपए शुल्क देना होगा।
एक टिप्पणी भेजें