Top News

प्रधानाध्यापक द्वारा शिक्षको को विद्यालय कक्षा आवंटन पोर्टल के माध्यम से किया जाएगा

 




बच्चों के शैक्षणिक स्तर को कक्षानुरूप बनाने तथा 'निपुण भारत मिशन' के अन्तर्गत बच्चों में बुनियादी भाषायी एवं गणितीय दक्षताओं को प्राप्त कराने के लिये आधारशिला कियान्वयन संदर्शिका के माध्यम से वृहद् सुनियोजित शिक्षण कार्यक्रम (structured pedagogy ) का कियान्वयन किया जा रहा है। इसके साथ ही विभिन्न शैक्षणिक सामग्री यथा - आकर्षक पोस्टर्स, बिग बुक्स, पिक्चर स्टोरी कार्ड, वार्तालाप चार्ट, टी०एल०एम०, गणित किट, विज्ञान किट, लाइब्रेरी बुक्स, तालिकायें आदि समस्त परिषदीय विद्यालयों को उपलब्ध करायी गयी हैं तथा ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से शिक्षकों को गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है। तत्कम में बच्चों में कक्षानुरूप दक्षताओं की समयबद्ध प्राप्ति हेतु निम्नलिखित कार्यवाही सुनिश्चित की जानी है :-

1. प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय में कार्यरत शिक्षकों को निर्धारित कक्षायें आवंटित किया जाना अर्थात् Teacher Class Mapping सुनिश्चित किया जाना।

 2. प्रत्येक विद्यालय के निपुण होने की तिथि का स्पष्ट निर्धारण किया जाना ।

Post a Comment

और नया पुराने

Popular Post