कृपया उपर्युक्त विषयक बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के पत्रांक बैoशिoप0 / 16489-567 / 2023-24 दिनांक 03.07.2023 का संदर्भ ग्रहण करने का कष्ट करें जिसके द्वारा उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक शिक्षक/शिक्षिकाओं की निर्धारित प्रारूप पर पोर्टल basicparishad.upsdc.gov.in पर अपलोड की गयी अन्तिम ज्येष्ठता सूची के सम्बन्ध में "उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक शिक्षक / शिक्षिकाओं द्वारा पोर्टल पर अपलोड अनन्तिम ज्येष्ठता सूची के सापेक्ष प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण नियमानुसार करते हुए अंतिम ज्येष्ठता सूची तैयार की गयी है जिसमें किसी प्रकार की त्रुटि नहीं है।" सम्बन्धी प्रमाण पत्र दिनांक 10.07.2023 तक उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये गये थे।
इस सम्बन्ध में आपको निर्देशित किया जाता है कि बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के पत्रांक बै०शि०प०/ 4645-4723/2023-24 दिनांक 08.05.2023 द्वारा निर्धारित प्रारूप पर प्रकाशित अंतिम ज्येष्ठता सूची के परीक्षणोपरान्त सूची दिनांक 24.07.2023 तक अपलोड करना सुनिश्चित करें। पोर्टल पर अपलोड की गयी अंतिम ज्येष्ठता सूची के सम्बन्ध में इस आशय का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया जायेगा कि-
प्रमाण पत्र उ०प्र० बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित जूनियर बेसिक विद्यालयों में कार्यरत सहायक शिक्षक / शिक्षिकाओं द्वारा पोर्टल पर अपलोड अनन्तिम ज्येष्ठता सूची के सापेक्ष प्राप्त आपत्तियों का निस्तारण नियमानुसार करते हुए अंतिम ज्येष्ठता सूची तैयार की गयी है जिसमें किसी प्रकार की त्रुटि नहीं है।
एक टिप्पणी भेजें