राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सिद्धार्थनगर के जिलाध्यक्ष आदित्य शुक्ल ने कहा कि शिक्षक के पे बैण्ड से कमतर लगभग हर विभाग के कर्मचारी तमाम संविदा कर्मचारी उड़न दस्ता वालंटियर , प्रशिक्षु छात्र, डायट मेटर कंट्रोलरूम ARP SRG DC BEO BSA AD बेसिक लावनऊ की टीम NGO प्रशासनिक अधिकारी आदि द्वारा शिक्षकों का लगातार ऑनलाइन निरीक्षण करने के बाद भी प्राइवेट कंपनियां को अवसर देने लायक आधार न मिलने पर भारी भरकम धनराशि टैबलेट पर खर्च कर ऑनलाइन उपस्थिति का नया शिगूफा सिर्फ शिक्षकों को अपमानित और परेशान करने का अनुचित प्रयास है राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ शिक्षकों के वाजिब समस्याओं के निराकरण होने तक ऐसे तुगलगी फरमान का पूर्ण बहिष्कार करता है शिक्षकों द्वारा संज्ञान में लाया गया है कि टैबलेट की क्वालिटी देखने पर इसकी खरीद में व्यापक भ्रष्टाचार की आशंका जाहिर होती है आप सब आश्वस्त रहे शीघ्र ही इसके खरीद में भ्रष्टाचार विभाग में कई दर्जन एप्स एवं NGO का अचानक उद्भभव धनकुबेर बन चुके संविदा के कुछ कर्मचारी की जाँच के लिए महासंघ उचित मंच पर प्रभावी ढंग से शिकायत करेगा शिक्षक के मान सम्मान और उसकी गरिमा से कोई खिलवाड़ नहीं कर पायेगा।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ अपने उद्भव से ही शिक्षक हित के लिए संकल्पित रहा है, सदैव शिक्षकों शिक्षिकाओं के सुख दु:ख में साथ दिया है। विभागीय गैर विभागीय समस्याओं का समाधान करने का प्रयास किया है।
लेकिन याद रखिए ,08 जुलाई 2024 , शिक्षक इतिहास में काला दिवस बन कर आया है,नित नए प्रयोगों और विभिन्न समस्याओं का निवारण किए बिना *जबरजस्ती डिजिटल उपस्थिति लगवाने का तानाशाही आदेश वापस लें ,ये तानाशाही नहीं चलेगी। 30 EL, हाफ डे लीव, कैशलैस इलाज, मनचाहे जनपद और विद्यालय पर स्थानांतरण कर दें ,उसके पश्चात ही डिजिटल उपस्थिति के बारे में विचार किया जायेगा।
ये मात्र ज्ञापन देने का कार्यक्रम नहीं है बल्कि ये बंद आंखों और कानों के खोले जाने का भी कार्यक्रम है ,जिसमें बिना शिक्षक शिक्षिका साथियों के पूर्ण उपस्थिति के ये विरोध संभव न हो पाएगा।आप सभी स्वयं आएं और अन्य लोगों को सूचना दें और उन्हे भी बुलाएं ।ये एक संगठन का कार्यक्रम नहीं बल्कि आप सभी के हित की लड़ाई है।सभी साथी जिलाधिकारी कार्यालय सिद्धार्थनगर में दोपहर ,3:00 बजे ज्ञापन कार्यक्रम में अवश्य उपस्थित होकर संघ को मजबूत करें।
एक टिप्पणी भेजें