स्वतंत्र भारत के वास्तुकार लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में मनाये जाने के संबंध में।
उपर्युक्त विषय के संबंध में मुझे यह अवगत कराये जाने का निदेश हुआ है कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती 31 अक्टूबर को हर वर्ष पूरे देश में बड़े उत्साह के साथ राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। यह स्वतंत्र भारत के वास्तुकार के रूप में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान को मान्यता देने और राष्ट्र की सुरक्षा, एकता और अखण्डता को सुनिश्चित करने के लिए हमारी प्रतिबद्वता को सुदृढ़ करने का दिन है। 2- इस सम्बन्ध में शासन स्तर पर यह निर्णय लिया गया कि चूंकि इस वर्ष दिनांक 30 अक्टूबर, 2024 को नरक चतुदर्शी तथा 31 अक्टूबर, 2024 को दीपावली का त्यौहार पड़ रहा है, अतः सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती को 'राष्ट्रीय एकता दिवस' के रूप में मनाये जाने हेतु राज्य पुलिस और अन्य वर्दीधारी बलों या संरचनाओं एवं अन्य एजेन्सीयों द्वारा मार्चपास्ट का आयोजन तथा अन्य समस्त कार्यक्रम दिनांक 31 अक्टूबर के स्थान पर अब दिनांक 29 अक्टूबर, 2024 को अत्यंत भव्यता के साथ गरिमापूर्वक आयोजित, किये जायेंगे। इस अवसर पर देश की एकता और अखण्डता के लिए "राष्ट्रीय एकता दिवस" के अंतर्गत शपथ ग्रहण समारोह आयोजित करते समय निम्नलिखित शपथ ली जाए:-
शासनादेश pdf
एक टिप्पणी भेजें