Top News

लेखा कार्यालय संत कबीर नगर ने बनाया पूरे प्रदेश में रिकॉर्ड

 

🎁शासनादेश निर्गत होने के 04 घंटे के भीतर DA अंतर का कराया भुगतान



आज दिनांक 24.10.2024 को तकरीबन 02:30 बजे DA बढ़ोतरी की घोषणा हुई| उपरोक्त घोषणा के क्रम में महज 02 घंटे के भीतर लेखा कार्यालय द्वारा त्वरित गति से कार्य करते हुए सायं 04 बजे तक बिल ट्रेज़री में प्रस्तुत कर दिया गया| ट्रेज़री में वरिष्ठ कोषधिकारी महोदय नहीं थे वह ज़िला न्यायालय में चल रहे एक साक्षात्कार के सदस्य थे| लेखा सर साक्षात्कार पूरा होने तक प्रतीक्षा करते रहे और साक्षात्कार पूरा होने के बाद कोषाधिकारी महोदय को वहाँ से स्वयं ले आकर सायं 06 बजे बिल स्वीकृत कराया| 

सभी शिक्षक बंधुओ को अवगत कराना हैँ की कुछ घंटो में सभी शिक्षक साथियों के खाते में DA अंतर क्रेडिट होना प्रारम्भ हो जायेगा|

पूरे लेखा कार्यालय विशेष रूप से हमारे लेखाधिकारी महोदय एवं कोषाधिकारी महोदय का आभार|

Post a Comment

और नया पुराने

Popular Post