आज दिनांक 11.11.2024 की सायं तक अपनी स्वेच्छा से अधिकतम 25 डेफिसिट विद्यालयों का विकल्प विभागीय पोर्टल- https://intradistricttransfer.upsdc.gov.in पर ऑनलाइन चयन करना सुनिश्चित करें। निर्धारित अवधि में सम्बन्धित शिक्षक / शिक्षिकाओं द्वारा डेफिसिट विद्यालयों का चयन नहीं किया जाता है, तो उनका स्वतः परिषद की बेवसाइट पर रेन्डमली प्रक्रिया से विद्यालय का चयन हो जायेगा, जिसका सम्पूर्ण उत्तरदायित्व सम्बन्धित शिक्षक / शिक्षिका का स्वयं का होगा।
समायोजन विशेष: शैक्षिक सत्र 2024- 2025 में अंत: जनपदीय स्थानांतरण/ समायोजन के संबंध में
SURIRL
0
एक टिप्पणी भेजें