परख ऐप से संबंधित महत्वपूर्ण सावधानियां
👉गोला भरने के लिए केवल काले रंग के पेन का प्रयोग करें
👉आकलन एवं scanning के दौरान एक स्थिर प्लेटफार्म पर OMR शीट रखें
👉scanning के दौरान ओएमआर शीट काले या गहरे रंग के टेबल पर ना रखें
👉 OMR के गोले को पूरी तरह भरें
👉 केवल मानकीकृत संख्याएं लिखें
👉 ओएमआर शीट को नुकसान या पंचर ना करें
👉 फोन को सीधे ओएमआर शीट के ऊपर रखें
👉 चारों कोनों पर दिए गए काले गोले ढकने नहीं चाहिए
👉 एक समय में एक ओएमआर शीट स्कैन करें
👉 स्कैनिंग अच्छी रोशनी वाले कमरे में करें
👉 कैमरे को OMR सीट पर ठीक से फोकस करें
👉 सुनिश्चित करें कि ओएमआर शीट सही स्कैन हुई हो। अन्यथा की स्थिति में पुनः स्कैन करें ।
*_Xclusive_*
*NAT परीक्षा कक्षा 1 से 3 दिनांक 29/11/24*
*NAT परीक्षा कक्षा 4 से 8 दिनांक 30/11/24*
*अवश्य पढ़ें और स्टेप फालो करें l*👇
परीक्षा के लिये प्राप्त OMR शीट पर *उपस्थित बच्चों की आईडी *(9 अंकों की )* लिखने के लिये व
उनके OMR शीट को Scan ,Save,Sync आदि करने के लिये मोबाइल मे *Play store* से *Parakh OMR Scanning App download* करें l
*^*
Login Number और Password दोनो मे प्रेरणा /MDM काल पर रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर का प्रयोग करें l
*^*
ऐप खोले और दायें तीन हॉरिजॉन्टल लाइन पर क्लिक करके Phone Test से पता करें कि आपका मोबाइल सपोर्ट करेगा या नही l
Phone Test passed आने का मतलब आपका मोबाइल सपोर्ट करेगा l
*^*
Class 1 to 3
Class 4 to 5
Class 6 to 8
बच्चों की डीटेल देखें ,
कम बच्चे दिखने पर dashboard के दायें तरफ एरो साईन कों टच कर बच्चों कों अपडेट कर लें l
*^*
कक्षावार बच्चों कों present/absent करें
*^*
*Next* पर जायें
*^*
*Scan से* OMR शीट अच्छी रोशनी मे Scan करें
*^*
*Scan करने बाद* student आईडी *(9 अंकों की )* गलत होने पर मैनुवली सही करते ही Student Name सही दिखाने लगेगा l
इसी तरह बच्चों के OMR शीट पर दिये रिस्पांस (उत्तर ) के इतर या कुछ भी प्रदर्शित न होने पर उसको भी मैनुवली सही करके लिख सकतें हैं l
*^*
*Save* करें
*^*
*Scan Report* मे View Sheet देखकर Sync data कर दें l
*^*
*Summary* मे बच्चों की डीटेल ,saved (on device) और Sync Submitted/Uploaded देख लें l
*Exclusive*🚩
एक टिप्पणी भेजें