मुख्यपृष्ठNIPUN कक्षा एक व दो के लिए दक्षता मापदंड निर्धारित SURIRL नवंबर 25, 2024 0 कक्षा एक व दो के लिए दक्षता मापदंड निर्धारितमहराजगंज। निपुण एसेसमेंट टेस्ट इसी महीने के अ़ंतिम सप्ताह में 1705 स्कूलों में आयोजित होगी। इस परीक्षा में 2.46 लाख विद्यार्थी ओएमआर शीट पर परीक्षा देंगे। इसके लिए प्रश्नपत्र तैयार करने का जिम्मा डायट के पास है। कक्षा एक ओर दो के विद्यार्थियों के लिए भी डायट की ओर से मापदंड तय करते हुए विभाग को जानकारी दे दी गई है। स्कूल के शिक्षकों को सिर्फ कक्षा तीन से आठ तक के विद्यार्थियों की परीक्षा कराने के साथ- साथ तय मापदंड के अनुसार जांचना होगा कि कक्षा एक और दो के विद्यार्थियों को निर्धारित जानकारी है अथवा नहीं।परिषदीय स्कूल में कक्षा एक और दो के विद्यार्थियों की संख्या 18 हजार के लगभग है। निपुण लक्ष्य के तहत कक्षा एक के विद्यार्थियों को शिक्षक व सहपाठियों से वार्ता व प्रश्न करने में सक्षम, छोटे- छोटे वाक्य बनाने व पढ़ने में 100 तक की गिनती में दक्ष साबित करना होगा। साथ ही कक्षा दो के लिए आयत, त्रिभुज, वृत्त की पहचान, वर्णमाला एवं 100 रुपये तक की लेनदेन में सक्षम हैं इसकी परख करनी होगी। डायट की ओर से एक और दो के लिए निर्धारित मापदंड विभाग को बता दिया गया है जिसे विभाग खंड शिक्षा अधिकारियों की मदद से प्रधानाध्यापकों तक पहुंचाने में जुटा है जिससे कक्षा तीन से आठ तक के विद्यार्थियों के साथ एक और दो के विद्यार्थियों की दक्षता का आकलन कर रिपोर्ट बनाई जा सके।डायट को निपुण असेसमेंट टेस्ट के लिए प्रश्नपत्र तैयार कराने की जिम्मेदारी शिक्षा महानिदेशक कार्यालय से दी गई है। कक्षा एक और दो के बच्चों में क्या दक्षता होनी चाहिए इसके बारे में डायट से मिली जानकारी प्रधानाध्यापकों तक पहुंचाई जा रही है जिससे इनकी निपुणता का स्तर भी जाना जा सके।-श्रवण गुप्ता, बेसिक शिक्षा अधिकारी You Might Like सभी देखें
8th Pay Commission: 8वां वेतन आयोग लागू होने पर कितनी बढ़ जाएगी सैलरी, समझें पूरा कैलकुलेशन दिसंबर 02, 2024
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित परिषदीय / मान्यता प्राप्त विद्यालयों में शैक्षिक सत्र 2024-25 में कक्षा 1 से 8 की अर्द्धवार्षिक परीक्षा हेतु संशोधित तालिका का प्रेषण। दिसंबर 21, 2024
शैक्षिक सत्र 2024-25 में बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन संचालित विद्यालयों में कार्यरत अध्यापक/अध्यापिकाओं के अन्तर्जनपदीय पारस्परिक स्थानान्तरण के सम्बन्ध में। दिसंबर 13, 2024
एक टिप्पणी भेजें