नई दिल्ली। यूपी में सरकारी स्कूलों के मामले पर अरविंद केजरीवाल ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि 10 साल में बड़े परिश्रम से दिल्ली के सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया है। वर्ल्ड क्लास सुविधाएं और शिक्षा का इंतजाम किया है। वहीं, उत्तरप्रदेश के सरकारी स्कूल हैं जिन्हें बंद करने की तैयारी चल रही है।
केजरीवाल ने रविवार देर शाम पदयात्रा के दूसरे चरण की शुरुआत राजौरी गार्डन से की। भट्ठा साहिब गुरुद्वारा रोड से शुरू हुई पदयात्रा विधानसभा के कई क्षेत्रों में गई। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि यह चुनाव आप को जिताने का नहीं है, बल्कि दिल्ली को बचाने का है।
हमने दिल्ली में ऐसे-ऐसे काम किए हैं जो आजाद भारत के इतिहास में किसी भी राज्य में किसी पार्टी की सरकार ने नहीं किए हैं। अब भाजपा के लोग किसी भी तरह विधानसभा चुनाव में दिल्ली पर कब्जा करना चाहते हैं, ताकि दिल्ली को यूपी,हरियाणा, मध्यप्रदेश जैसा कर सकें। इसे बचाने के लिए दिल्लीवालों का सहयोग चाहिए। 2013 तक हजारों के बिजली के बिल आया करते थे। अब दिल्ली में मुफ्त मिलती है, लेकिन भाजपा काम रोकना चाहती है।
एक टिप्पणी भेजें