Top News

सरकार को अपनी चीजो को मजबूत करना है, तभी देश मजबूत होगा:BSA राकेश सिंह



अलीगढ़:अलीगढ़ के बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री राकेश सिंह हमेशा से शिक्षक हित की बातें उठाते आये हैं, आज x हैंडल पर एक घटना को साझा करते हुए उन्होंने सरकारी संस्थानों की महत्ता को समझाया, उन्होंने कहा कि "लोगों में यह एक दृष्टिकोण बिकसित हो चुका है कि सरकारी शिक्षा अच्छी नहीं पर आज तक मुझे एक भी ऐसा अभिभावक नही मिला जो अपने बच्चे को इंटर के बाद निजी कालेज में पढाना चाहता हो, सबकी इच्छा है कि मेरा बेटा सरकारी आई.आई.टी. या सरकारी मेडिकल कालेज में ही पढे, कही साजिश के तहत सरकारी शिक्षा को बदनाम करने की साजिश तो नहीं है, कौन लोग हैं उनको पहचानने की जरुरत है, आज भी सरकारी शिक्षा एवम सरकारी व्यवस्था बेहतर और जवाबदेह है, दिवाली का दिन था, बेटी के बहुत कहने पर मैने भी पटाखे छोडने की असफल कोशिश की, परिणाम सामने था, पटाखा मेरे हाथ में ही फूट गया, दीवाली का दिन होने के कारण भीषण दर्द के साथ मै ई प्राइवेट अस्पतालों में गया, इलाज तो दूर किसी ने भी अपनी दिवाली खराब नहीं करनी चाही, थक हार कर दीन दयाल अस्पताल में गया, सारे कर्मचारी उस समय अस्पताल में मौजूद थे, मेरा इलाज हुआ, दर्द से राहत मिली और सब कुछ नि: शुल्क, सरकार को अपनी चीजो को मजबूत करना है, तभी देश मजबूत होगा, जय हिंद, जय भारत,"


 

Post a Comment

और नया पुराने

Popular Post