NAT परीक्षा इस बार "सरल" नहीं, "परख एप" से होगा OMR शीट का मूल्यांकन, 25 से 30 नवंबर के बीच आयोजित होगी NAT परीक्षा
परिषदीय विद्यालयों में निपुण एसेसमेंट परीक्षा 25 से 30 नवंबर को आयोजित की जानी है। परीक्षा के आयोजन में इस बार बदलाव किया गया है। पहले मूल्यांकन सरल एप पर होता था, लेकिन इस बार ओएमआर शीट का मूल्यांकन परख एप पर किया जाएगा।
नकलविहीन परीक्षा कराने के लिए तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। विद्यार्थियों के शैक्षिक स्तर को परखने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद की ओर से निपुण एसेसमेंट टेस्ट की व्यवस्था की गई है। सरल एप पर बच्चों के शैक्षिक बोध को परखा जाता था।
इस बार परीक्षा की व्यवस्थाओं में बदलाव किया गया है। स्कूल शिक्षा महानिदेशक कंचन वर्मा की ओर से जारी सर्कुलर के तहत परीक्षा का मूल्यांकन सरल के बजाय परख एप पर होगा। शिक्षकों को ओएमआर शीट परख एप पर अपलोड करना होगा।
इसके लिए जिला समन्वयक प्रशिक्षण, एसआरजी, एआरपी और शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए यूट्यूब सेशन का आयोजन होगा। नकलविहीन परीक्षा संपन्न कराने के लिए फ्लाइंग स्कवॉयड टीम बनेगी। 15 मिनट पहले प्रश्नपत्र प्रधानाध्यापक व शिक्षकों की उपस्थिति में खोला जाएगा। जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा।
कक्षा एक से तीन तक के विद्यार्थियों को हिंदी और गणित की परीक्षा देनी होगी। कक्षा चार व पांच के विद्यार्थियों को हिंदी, अंग्रेजी, गणित और पर्यावरण अध्ययन की परीक्षा देनी होगी। छह से आठ तक के विद्यार्थियों को हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान और सामाजिक विज्ञान के प्रश्नों के जवाब देना होगा।
निपुण मूल्यांकन परीक्षा के आयोजन हेतु परिषदीय स्कूलों में सख्ती, बनेगा उड़ाका दस्ता, OMR शीट दो महीने रखनी होगी सुरक्षित
लखनऊ । स्कूलों में आयोजित होने वाली निपुण मूल्यांकन परीक्षा में सख्ती की । जाएगी। कक्षा एक से कक्षा आठ तक के विद्यार्थी जिस ओएमआर शीट पर परीक्षा देंगे उसे अब दो महीने तक । सुरक्षित रखना होगा। विद्यालयों के औचक निरीक्षण के दौरान इसकी जांच की जाएगी। शिक्षाधिकारी ओएमआर शीट के अनुसार छात्रों से सवाल-जवाब कर सकते हैं। गड़बड़ी पाए जाने पर कार्रवाई की जाएगी।
महानिदेशक, स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा की ओर से इसके लिए निर्देश जारी कर दिए गए हैं। विद्यार्थियों को भाषा व गणित में दक्ष बनाने के = लिए निपुण भारत मिशन चलाया जा रहा है। स्कूलों में 25 नवंबर से 30 नवंबर तक परीक्षाएं कराए जाने के लिए समय सारिणी घोषित की जा चुकी है।
बहुविकल्पीय प्रश्नों के उत्तर ओएमआर शीट पर गोले भरकर विद्यार्थी देंगे। परीक्षा के बाद ओएमआर शीट को परख एप पर अपलोड किया जाएगा। वहीं प्रत्येक छात्र की ओएमआर शीट को सुरक्षित रखने के निर्देश दिए गए हैं। परीक्षा में नकल न हो इसके लिए सभी जिलों में बेसिक शिक्षा अधिकारी उड़ाका दस्ता गठित करेंगे। सभी जिलों में जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) प्रश्नपत्र तैयार करेंगे। परीक्षा शुरू होने से 15 मिनट पूर्व प्रधानाध्यापक प्रश्नपत्र के सीलबंद लिफाफे खोलेंगे और विद्यार्थियों को वितरित करेंगे।
केंद्र सरकार ने वर्ष 2026-27 तक विद्यार्थियों को गणित व भाषा में दक्ष बनाकर विद्यालयों को निपुण बनाने का लक्ष्य रखा है। प्रदेश में इसके लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। सभी ब्लाक में जिन पांच- पांच शिक्षकों को एकेडमिक रिसोर्स पर्सन (एआरपी) बनाया गया है, उनमें प्रत्येक को 10-10 स्कूलों को निपुण बनाने का लक्ष्य दिया गया है।
NAT परीक्षा में प्रश्नों की संख्या
1-3 ~~~ 12 प्रश्न
4-5~~~ 30 प्रश्न
6-8~~~ 50 प्रश्न
✅✅✅
एक टिप्पणी भेजें