महत्वपूर्ण कृपया ध्यान दे –
18 नवम्बर 2024 को होने वाले NAT परीक्षा मे OMR Sheet की स्कैनिंग परख एप्प से की जानी है। एप्प पर छात्र संख्या कम प्रदर्शित होने की समस्या का समाधान किया जा चुका है।
परीक्षा मे किसी भी प्रकार की विषम परिस्थिति न उत्पन्न हो इसके लिए विद्यालय के सभी शिक्षक परख एप्प को download कर ले। साथ ही साथ सुनिश्चित हो ले कि कक्षावार छात्रों के नामांकन के सापेक्ष एप्प पर छात्र प्रदर्शित हो रहे।
यह कार्य महत्वपूर्ण है। इसलिए आज ही एप्प download करके छात्रों का मिलान कर ले।👇
👇PARAKH APP Download Link
Note : परख ऐप का आपका मोबाइल नंबर जो प्रेरणा पोर्टल पर दर्ज है वही मोबाइल नंबर आपका Login Number और Passward होगा.
एक टिप्पणी भेजें