Top News

प्रदेश के सभी जनपदों में लागू हुआ सिद्धार्थनगर का नवाचार

कॅरियर काउंसलिंग कार्यक्रम बना नजीर




सिद्धार्थनगर। बुद्ध धरा सिद्धार्थनगर आज भी दुनिया को राह दिखाने की क्षमता रखता है। भगवान बुद्ध ने विश्व में शांति का संदेश लेकर जो प्रयास किए वह आज सबके सामने है। आज के दौर का यह इलाका नए सिरे से, नए अंदाज में नई राह दिखाने को तत्पर हो गया है, मगर इसका श्रेय जाता है, जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर को। नित्य नवोन्मेष करने में सदा प्रयासरत रहने वाले डीएम ने जनपद के माध्यमिक स्कूलों के अपनी रडार पर लिया। अध्ययनरत बच्चे किस दिशा में अपना कॅरियर बनाएं, इस उलझन को दूर करने के लिए उन्होंने मेगा कॅरियर काउंसलिंग का इंतजाम किया। बीते 19 नवंबर को आयोजित देश के प्रतिष्ठित कांउसलरों को बुलाया, बच्चों से संवाद कराया और यह सब हो गया तो शासन भी प्रभावित हो गया। इस आयोजन को नजीर मानते हुए अब शासन ने प्रदेश के सभी जनपदों में कॅरियर काउंसलिंग कार्यक्रम कराते हुए मय फोटो 15 दिसंबर तक सूचना भेजने के लिए निर्देशित किया है।

Post a Comment

और नया पुराने

Popular Post