Top News

बिना अनुमति स्कूल में घुसे छह पत्रकारों पर एफआईआर

 


मऊ। जनपद की निष्पक्ष पत्रकारिता सोमवार को उस वक्त कलंकित हो गयी। जब सरायलखन्सी थाने में दो मान्यता प्राप्त पत्रकारों सहित छह पत्रकारों के ऊपर दस हजार रूपये महीना मांगने और न देने पर सोशल मीडिया पर आबरू की धज्जियां उड़ाने के आरोप में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी। रणवीरपुर स्थित कम्पोजिट विद्यालय की अध्यापिका एवं कथा वाचिका डा. रागिनी मिश्रा की तहरीर पर एसपी के आदेश पर भारतीय न्याय संहिता 2023 की धारा 79,308(2),352, 351(2) और सूचना प्रोद्यौगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 67 के तहत एफआईआर दर्ज होने के बाद जनपद में कौतूहल उत्पन्न हो गया है। आरोप है कि सभी ने कम्पोजिट विद्यालय में बिना किसी अनुमति के घुसकर वीडियो बनाया और उसे वायरल कर दिया।

Post a Comment

और नया पुराने

Popular Post