हरदोई में शिक्षक की गलत बर्खास्तगी BSA को पड़ी भारी, हाईकोर्ट ने सस्पेंड कर सिखाया सबक
इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने एक टीचर को गलत तरीके से बर्खास्त करने के मामले में बेसिक शिक्षा अधिकारी को सस्पेंड कर दिया. इसके बाद शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया है.
हरदोई जिले में एक शिक्षक को गलत तरीके से बर्खास्त करने के मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बड़ी कार्रवाई की है. कोर्ट के आदेश पर हरदोई के बेसिक शिक्षा अधिकारी विजय प्रताप सिंह को सस्पेंड कर दिया गया है.
मामला शिक्षक की अनियमित बर्खास्तगी से जुड़ा है, जिसे लेकर हाईकोर्ट ने सख्त रुख अपनाया. कोर्ट ने कहा कि ऐसे मामलों में निष्पक्षता और पारदर्शिता होनी चाहिए. विजय प्रताप सिंह के निलंबन के बाद जिले के शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया.
एक टिप्पणी भेजें