Top News

इस वीडियो पर हुई कार्यवाही:ठांस के पिस्टल मौज से घुमिहौ, दरोगा जस मजा मास्टरी में न पहिऔ।'

 


लखनऊ। प्रयागराज में तैनात इंस्पेक्टर की सोशल मीडिया पर वायरल कविता के आधार पर मानवाधिकार आयोग में उनके खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई है। आयोग ने मामले में प्रयागराज पुलिस आयुक्त को चार हफ्तों में मामले पर कार्रवाई करने का आदेश दिया है।

याचिका दाखिल करने वाले अधिवक्ता डा गजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि पुलिस इंस्पेक्टर धर्मराज की एक कविता सोशल मीडिया पर वायरल है जिसमें वे पुलिस सेवा को शिक्षण से बेहतर बताते हुए शिक्षकों का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने कहा है कि 'ठांस के पिस्टल मौज से घुमिहौ, दरोगा जस मजा मास्टरी में न पहिऔ।' इसके अलावा खुद को शायर बताने वाले इंस्पेक्टर कई बार वर्दी में रील बनाते हैं जो नियमों के विरुद्ध है। याचिका में कहा गया कि पुलिस इंस्पेक्टर ने अपनी कविता में शिक्षण कार्य को हतोत्साहित और अपमानित करने का काम किया है।

उनकी कविता से संदेश गया है कि दारोगा जैसा सम्मान मास्टरी में नहीं मिलेगा। इसके साथ ही याचिका में मांग की गई कि इस कृत्य से जो भी आय हुई है उसे सरकारी कोष में जमा कराया जाए।

वीडियो देखें



Post a Comment

और नया पुराने

Popular Post