सिद्धार्थनगर: राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ सिद्धार्थनगर के प्रतिनिधिमंडल ने प्रदेश संयुक्त मंत्री एवं जिलाध्यक्ष आदित्य कुमार शुक्ल के नेतृत्व में शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान हेतु जिला विद्यालय निरीक्षक (DIOS) प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रकाश सिंह, तथा वित्त एवं लेखाधिकारी नीलोत्तम चौबे से मुलाकात की। वार्ता के दौरान शिक्षकों की कई अहम समस्याओं पर चर्चा हुई और समाधान हेतु आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक में 12460 बैच के शिक्षकों के बकाया भुगतान का मुद्दा उठाया गया, जिस पर डीआईओएस प्रभारी बीएसए ने संबंधित पटल सहायक को पत्रावली प्रस्तुत करने का निर्देश दिया ताकि होली से पहले सत्यापन प्राप्त शिक्षकों का भुगतान हो सके। वहीं,MDM कन्वर्जन कास्ट एवं राशन भुगतान के लिए IVRS फोन कॉल से प्राप्त डेटा को आधार मानकर आवंटन करने की सहमति बनी, जिससे हार्ड कॉपी के इंतजार में देरी न हो।
शिक्षकों को छोटे-छोटे कार्यों के लिए बीआरसी पर अनावश्यक दौड़ से बचाने हेतु संगठन ने मांग रखी कि शिक्षामित्र प्रपत्र और रसोइया मानदेय के लिए हार्ड कॉपी की अनिवार्यता समाप्त की जाए। इस पर BSA ने निर्देश दिया कि व्हाट्सएप या ईमेल से भेजी गई सूचना भी मान्य होगी।
इसके अलावा, FLN ट्रेनिंग के बकाया भुगतान को लेकर प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी ने संबंधित कर्मियों को बुलाया और जल्द भुगतान के निर्देश दिए। सीसीएल, CL और मेडिकल अवकाश की ऑनलाइन प्रक्रिया के बावजूद कुछ खंड शिक्षा अधिकारी द्वारा अनावश्यक विलंब और निरस्तीकरण की शिकायत पर समाधान का आश्वासन दिया गया।
चयन वेतनमान, LWP ,NOC और GPF ऋण की ऑनलाइन प्रक्रिया में आ रही तकनीकी समस्याओं पर भी चर्चा हुई, जिस पर अधिकारियों ने बताया कि समस्या का समाधान कर दिया गया है और यदि कोई परेशानी हो तो उसे दूर किया जाएगा।
इसके अलावा, कुछ ब्लॉकों में वेतन भुगतान में देरी की शिकायत पर प्रभारी बेसिक शिक्षा अधिकारी ने तुरंत 11 ब्लॉकों के खंड शिक्षा अधिकारियों को फोन कर बिल शीघ्र भेजने का निर्देश दिया। वहीं, एनपीएस की विसंगतियों और 12460 बैच के शेष एरियर भुगतान पर भी चर्चा हुई, जिस पर वित्त एवं लेखाधिकारी ने बताया कि अधिकांश बकाया जारी कर दिया गया है और शेष वेतन के बाद भेजा जाएगा। अंतर्जनपदीय एवं अंत: जनपदीय स्थानान्तरण पर भी विस्तृत चर्चा हुई।
इस महत्वपूर्ण वार्ता में जे पी गुप्ता, धर्मेंद्र श्रीवास्तव, सुरेंद्र गुप्ता, राकेश पांडे, संगीत कुमार शुक्ला, संजय कर पाठक, उत्कर्ष श्रीवास्तव सहित कई शिक्षक प्रतिनिधि उपस्थित रहे। अधिकारियों ने शिक्षकों की समस्याओं के त्वरित समाधान का आश्वासन दिया है।
एक टिप्पणी भेजें